सूबेदार राम शंकर द्विवेदी को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
#indianarmy #Subedar Ramshankar dwvedi #Sradhanjali
उत्तराखंड में जवानों को ट्रेनिंग देते समय रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के जगन्नाथ पुर के रहने वाले सूबेदार राम शंकर द्विवेदी उत्तराखंड के रुड़की के पास पुरखा में 6 जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे तभी पुल बनाने की ट्रेनिंग के दौरान पुल धसने से गाड़ी पलट गई और उसी हादसे का शिकार हो गए।