शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगलाय निवासी एक नाबालिक करीब तीन माह पहले से घर से गायब है। मामले में पुलिस ने 18 फरवरी को प्रकरण दर्ज किया है। मामले में नाबालिक के परिजन ने ग्राम ढाबला घोसी शुजालपुर मंडी निवासी एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । परिजन का कहना है कि उनकी बेटी दो-तीन महीने पहले बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई है। नाबालिक की मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।