The process of corona vaccination has been completed 75% in 10 countries of the world. At the same time, vaccination drives are going on in countries like India. Despite this, there are 130 countries in the world who do not even have a single dose of vaccine. These are the last or poor countries, which could not do vaccine research. They have neither much money nor resources. These countries are now looking towards 'vaccine rich' countries. The United Nations has raised concerns about this matter.
दुनिया के 10 देशों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रोसेस 75% पूरी हो चुकी है। वहीं, भारत जैसे देशों में वैक्सीनेशन ड्राइव तक चल रही है। इसके बावजूद दुनिया के 130 देश ऐसे हैं, जिनके पास वैक्सीन की सिंगल डोज तक नहीं है। ये वो पिछले या गरीब देश हैं, जो वैक्सीन रिसर्च नहीं कर सकते थे। इनके पास न तो इतना पैसा है और न संसाधन। ये देश अब 'वैक्सीन सम्पन्न' देशों की ओर देख रहे हैं। इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है।
#Coronavirus #CoronaVaccin