एसडीएम के स्टेनों का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल ,मचा हड़कंप
#SDM ke steno ka #Riswatlete #Video hua viral #Macha hadkmp
सुलतानपुर । सरकार के लाख दावो के बावजूद भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला ,जहां हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। बताते चलें कि कलक्ट्रेट परिसर में एसडीएम सदर का कार्यालय है। इसी कार्यालय में रामअचल स्टेनो के पद पर तैनात है। इन्होंने अपने भाई लवकुश को भी अवैध रूप से अपने कार्यालय में बैठा रखा है। यहां जो भी फरियादी आता है उससे स्टेनो रामअचल और लवकुश मिलकर पैसों की वसूली करते हैं। इन्ही के रिश्वत लेते एक वीडियो यहां सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है।