As Yog Guru Baba Ramdev launched “first evidence-based medicine for COVID-19 by Patanjali”, Health Minister of India Dr Harsh Vardhan, who was present at the event, applauded traditional medicinal system, saying growth rate of Ayurveda’s economy post-COVID rose to 50-90%. “Ayurveda has Rs 30,000 crore economy in India.Watch video,
कोरोना वायरस से निपटने के लिए 'कोरोनिल' नाम से इम्युनिटी बूस्टर दवा लॉन्च कर चुकी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब एक नई दवा पेश की है. दवा की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.. बाबा रामदेव का दावा है कि ये दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है. इस दवा का नाम भी कोरोनिल टैबलेट ही है. वहीं डॉ हर्षवर्धन ने क्या कहा, जानने के लिए ये वीडियो देखिए.
#BabaRamdev #Coronil #HarshVardhan