Australia fast bowler Jhye Richardson was left excited as well as exhausted after he earned a life-changing bid of Rs 14 crore from Punjab Kings at the IPL auction.Richardson, the leading wicket-taker in the Big Bash League this season, was in quarantine in a Christchurch hotel room for the upcoming T20 International series against New Zealand when he tuned into the broadcast of the IPL auction in Chennai on Thursday.
ऑस्ट्रेलिया के उदीयमान तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन गुरुवार को हुयी इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद बिलकुल अवाक रह गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी मोटी बोली लगायी है. इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिचर्डसन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये क्राइस्टचर्च में अपने होटल के रूप में पृथकवास पर चेन्नई में चली आईपीएल नीलामी को देख रहे थे।
#IPL2021Auctions #JhyeRichardson #ViratKohli