In June last year, after the violent clash between Indian and Chinese soldiers in Galvan Valley, India made many allegations against China. But till now China has kept silence together. Now China has admitted for the first time that its soldiers were also killed in the clash. After accepting this truth, a video of this incident has also been released, which shows the confrontation between Indian and Chinese soldiers in Galvan.
पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन पर कई आरोप लगाए. लेकिन अब तक चीन ने चुप्पी साथ रखी है. अब चीन चीन ने पहली बार माना है कि झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए थे. इस सच को स्वीकार करने के बाद इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को दिखाया गया है.
पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन पर कई आरोप लगाए. लेकिन अब तक चीन ने चुप्पी साथ रखी है. अब चीन चीन ने पहली बार माना है कि झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए थे. इस सच को स्वीकार करने के बाद इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को दिखाया गया है.
#GalwanClashVideo ##ChinaIndiaFaceoff #oneindiahindi