Uttarakhand में Chamoli के Rishiganga में बनी Lake तक ITBP की टीम पहुंची गई है। शुक्रवार को जवानों ने झील से मलबा हटाकर रास्ता बनाया।
झील के पास मलबा और गाद होने से दलदल बन गई है। जवानों ने पेड़ की टहनी पर खड़े होकर मलबा हटाया, जिससे पानी की निकासी हो सके।
झील की चौड़ाई करीब 200-250 मीटर है, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं है। वहीं, आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।
साथ ही तपोवन और रैणी में रेस्क्यू में मुस्तैद जवानों का मनोबल बढ़ाया।