There is an outcry over the prices of petrol diesel across the country. Meanwhile, petrol and diesel prices have been seen increasing for the 12th consecutive day on Saturday. Petrol in Delhi has increased by 39 paise to Rs 90.58 per liter. Whereas diesel has become Rs 80.97 after 37 paise per liter. Earlier on Friday, Delhi saw an increase of 31 paise on petrol and 33 paise in diesel. After which the petrol price in Delhi crossed Rs 90.
पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. इस बीच शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल में 33 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई थी. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90 रुपये पार कर गए थे. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम 88.92 रुपये और डीजल की कीमत 81.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
#PetrolDieselPrice #PetrolPrice #ModiGovt