शाजापुर। जिले के कालापीपल पुलिस थाना में एक पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है । पति दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शहनाज बी पति अतिउल्लाह उम्र 35 साल निवासी खरदोन खुर्द ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति अतिउल्लाह दहेज के लिए उसे परेशान करता है और काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा है । मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।