Shah Rukh Khan : Tamil nadu cricketer who was bought by Punjab in IPL 2021 Auction | वनइंडिया हिंदी

Views 156

Shahrukh Khan, the 25-year-old batsman from Tamil Nadu, was bought by Punjab Kings for Rs. 5.25 crore at the IPL 2021 auction. Shahrukh came into the auction as an uncapped player at a base price of Rs. 20 lakh. Shahrukh made his T20 debut for Tamil Nadu in 2014 and since then he has played 31 T20s and scored 293 runs at 18.31 and a strike rate of 131.39. Punjab came into the auction with the highest salary cap of 53.2 crore and splurged on the uncapped player who is known for his big-hitting.

आईपीएल नीलामी के बाद एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है. वो है शाहरुख खान का. ये बॉलीवुड वाले शाहरुख नहीं. बल्कि तामिलनाडू वाले शाहरुख खान हैं. इन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. और शाहरुख खान को खरीदने के लिए प्रीटी जिंटा ने करोड़ो खर्च कर दिए. पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ में खरीदा है. 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर जिस तरह से टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है, उसके बाद वो हर तरफ चर्चा में है. पिछले ऑक्शन में शाहरुख को कोई खरीदार नहीं मिला था. तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में उन्होंने दमदार खेल दिखाया. शाहरुख मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो तेजी से 30-40 रनों की पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के क्वॉर्टर फाइनल में 19 गेंद पर 40 रन की पारी खेली.

#ShahRukhKhan #TamilNadu #Punjab

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS