The IPL 2021 auction took place on Thursday. All the franchises bought a number of players from the list of 292. The list includes numerous big names—Glenn Maxwell, Chris Morris, Dan Christian, among others. But a number of star players like Jason Roy, Aaron Finch and Alex Hales remained unsold. It also included Indian cricketer S Sreesanth—he was not picked in the list of 292 players. The latter was banned from playing cricket for a number of years, but he has been cleared of any involvement in IPL fixing. He has resumed playing domestic cricket for Kerala.
शांताकुमारन श्रीसंत, उम्मीद तो थी कि आईपीएल में चुने जाते. पर 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम तक नहीं आया. श्रीसंत उम्मीद लगाकर बैठे थे. पर पानी फिर गया. लेकिन, भारत के इस तेज गेंदबाज ने हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे आठ साल का भी इन्तजार करना पड़ेगा तो मैं करूँगा. पर आईपीएल और देश के लिए फिर से खेलने का सपना देखना नहीं छोडूंगा. श्रीसंत की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. कि उन्होंने एक लम्बी लड़ाई लड़ते हुए फिर से मैदान पर वापसी की है. श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में मैदान पर वापसी की थी. केरल के लिए वो फिर से खेले. और औसत प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच मैचों में 4 विकेट लिये. उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा का रहा.
#Sreesanth #Kerala #IPLAuction