पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक हो रही है.बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी. . इस बैठक की बड़ी बात ये है कि पीएम बैठक में 2 बार बोलेंगे. पहले सुबह 10 बजे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपने विचार रखेंगे, जबकि शाम को पीएम के संबोधन से ही कार्यक्रम का समापन होगा.
An important meeting of BJP national officials is going on today in Delhi ahead of the Assembly elections in five states. The meeting will be addressed by Prime Minister Narendra Modi. . The great thing about this meeting is that the PM will speak 2 times in the meeting. The Prime Minister will put forward his views in the program at 10 o'clock in the morning, while in the evening the program will be concluded only by the PM's address.
#BJP #PMModi