शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज यात्री वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 2 यात्री वाहनों से पात्रता से अधिक यात्री बिठाने पर 30 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया एवं उनके परमिट निलंबित/निरस्त करने की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया। एक स्कूल बस को यात्री ले जाते पाए जाने पर पुलिस थाना मक्सी की अभिरक्षा में जप्त कर रखा गया। कुल 8 वाहनों पर चलानी कार्यवाही से समझौता शुल्क 81 हजार 800 रुपए एवं 10 हजार 200 रुपए टैक्स वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।