IPL 2021: Sara Tendulkar shuts down Nepotism Trolls for Arjun by posting Message | वनइंडिया हिन्दी

Views 371

The players' auction for the 14th season of the Indian Premier League took place in Chennai on 18 February. This year in the auction list, Indian cricket team's batting legend Sachin Tendulkar's son Arjun Tendulkar was also named and was the last player to be auctioned in this year's bidding.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. 21 साल के अर्जुन को नीलामी के सबसे आखिर में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा. गुरुवार को मुंबई इंडियंस के लिए खरीदे जाने के बाद अर्जुन की आलोचना की जा रही है. अर्जुन सोशल मीडिया पर यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि उन्हें तेंदुलकर सरनेम की वजह से खरीदा गया है. अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.

#SaraTendulkar #ArjunTendulkar #IPL2021Auction

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS