संदिग्ध हाल में जुड़वा बच्चों की गयी जान, परिजनों ने किया यह दावा
#Judwa baccho ki gyi jaan #parijano ka yah hai dawa
आजमगढ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर में शनिवार को दो जुड़वा बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी से मिले पैकेट का दूध पिलाने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। घटना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन ं आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का दावा है कि दूध छह माह से अधिक के बच्चे को पिलाना था लेकिन गलती से दुधमुंहे बच्चे को पिला दिया गया। वहीं घर पर एक अन्य कंपनी के दूध का पैकेट भी बरामद हुआ। दोनों ही दूध को सेंपल एफडीए ने जांच के लिए भेज दिया है।