बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सक्रिय सदस्य राजा बुंदेला अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद ललितपुर पहुंचे । जहां पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कई नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की और जनपद के ताजा हालातों के बारे में जानकारी ली । इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाई और बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जो प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है और प्रदेश सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए वचनबद्ध है।
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सक्रिय सदस्य राजा बुंदेला ने पिछले वर्षों में प्राप्त की गई अपनी उपलब्धियों को गिनाया । इस दौरान उन्होंने बताया कि कि जनपद ललितपुर के लिए एयरपोर्ट की सौगात मिल चुकी है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही देवगढ़ को ओरछा और खजुराहो की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जिससे एक टूरिस्ट हब बन सके। देवगढ़ को टूरिस्ट हब बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है इसके साथ ही देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ कुछ वर्षों पहले हुआ था जो जनपद ललितपुर से हुआ था । हमारा प्रयास है कि देवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ देवगढ़ मेला के नाम से देवगढ़ में ही लगाया जाये जिससे मेले में आने वाले लोग देवगढ़ को जाने पहचाने और वहां पर अपना सहयोग प्रदान करें। देवगढ़ मेला की रूपरेखा पंचायत चुनाव के बाद बनाई जाएगी जो सभी के सामने आएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए अपना राज्य होना जरूरी है इसीलिए हम पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन हमने अपने रास्ते बदल दिए हैं। हमने रेल रोको आंदोलन करके देख लिया, सड़कों पर चक्का जाम कर के देख लिया, तरह-तरह के आंदोलन करके देख लिया लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी। अब हमने अपनी लड़ाई का रास्ता बदल दिया है अब हम सरकार के साथ मिलकर पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ रहे हैं निकट भविष्य में जल्द ही पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होगा। पिछली पंचवर्षीय में केंद्र सरकार की केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा सांसद बनने के बाद की गई तीन बर्षों में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की घोषणा करने पर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि पूर्व मंत्री ने किन परिस्थितियों में किन हालातों में यह घोषणा की थी यह वही जान सकती हैं और यह उनका अपना मत हो सकता है लेकिन सरकार में कोई ऐसा वादा नहीं किया था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार के पास मथुरा डांग में एक इंटर कॉलेज पास हो चुका है जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद की औद्योगिक विकास के लिए बार के पास ही एक जगह चिन्हित की जा रही है जिसमें उद्योगपतियों और किसानों को विशेष लाभ मिलेगा उनके लिए एक हब के रूप में विकसित किया जाएगा।