Kuldeep Yadav got axed from Team India against England in Upcoming T20I Series| Oneindia Sports

Views 40

Ishan Kishan, Suryakumar Yadav and Rahul Tewatia on Saturday earned their maiden India call-up for next month's five-match T20 series against England as the selectors rewarded them for their stupendous performances in the IPL. Left-arm wrist spinner Kuldeep Yadav, Sanju Samson and Manish Pandey have been dropped from the side while pacer Jasprit Bumrah has been rested. Mohammad Shami and Ravindra Jadeja were not included as they are still recovering from injuries they suffered on the Australia tour.

एक वक्त था जब टीम इंडिया में कुलदीप और चहल की जोड़ी की तूती बोलती थी. कुलदीप यादव डेब्यू करते ही अगले तीन सालों तक भारत के मुख्य स्पिनर बन गए. चहल भी कुलदीप यादव के आगे फींके पड़ रहे थे. कुलदीप यादव ने बहुत कम समय में ही दो वनडे हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. अपने चार-पांच साल के करियर में कुलदीप यादव ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. और सब कुछ प्लान के अनुसार हो रहा था. दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज इस चाईनामैन गेंदबाज के आगे पानी मांगते हुए नजर आ रहे थे. अमूमन, हर दो मैचों में कुलदीप यादव कम से कम तीन विकेट लेकर ही अपना स्पैल खत्म करते थे. ये किसी भी युवा गेंदबाज के लिए सपने जैसा था. कुलचा की जोड़ी ने विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था.

#TeamIndia #KuldeepYadav #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS