In January 2018, while addressing the World Economic Forum in Davos, Switzerland, Indian Prime Minister Narendra Modi first expressed his ambition to make India a US$5 trillion economy by 2024. He reiterated that aim last October during an interview, despite the economy taking major hits due to Covid-19.
भारत 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बने ये ना सिर्फ पीएम मोदी का सपना है बल्कि आज ये इंडिया इंक का टारगेट बन चुका है. इस टारगेट को अचीव करने में मोबाइल टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान रहनेवाला है. और जब देश में मोबाइल इंटरनेट की बात आती है तो फिर रिलायंस जियो को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दरअसल पीएम मोदी ने 2024 तक देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.
#MukeshAmbani #RelianceJio #OneindiaHindi