शाजापुर। मौसम में हो रहे बदलाव का लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे लोगों को मौसमी बीमारियां शिकार बना रही हैं। वायरल फीवर के साथ सर्दी खांसी जुकाम के मरीज भी बड़े हैं । इसका प्रभाव अस्पतालों पर भी पड़ा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। साथ ही निजी दवाखानो पर भी मरीजों की संख्या में वृद्धि सामने आई है। जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक सक्सेना का कहना है कि मौसम में आए बदलाव के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को सावधानी रखना चाहिए। खासतौर पर खान-पान और रहन-सहन को लेकर विशेष सतर्कता जरूरी है। दूसरी और दूसरे शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जिले में भी सावधानी बरतना जरूरी है।