शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में ग्राम बकायन में छहआरोपियों ने एक घर में जमकर हंगामा मचाया । उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया और महिला के साथ मारपीट की। मामले में राकेश माहेश्वरी निवासी ग्राम बकायन की शिकायत पर फारुख राशिद खुर्शीद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने पुरानी रजिश के चलते मारपीट की और घर के दरवाजे में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।