टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बेटे की फोटो तो शेयर करती थीं, लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाती थीं। अब एक लेटेस्ट वीडियो में अनीता और रोहित रेड्डी ने बेटे आरव का फेस रिवील किया है। इंस्टाग्राम पर रविवार देर रात दोनों ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेटे आरव का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
#AnitaHassanandaniBabyBoyViralVideo