उज्जैन से बड़नगर रोड पर चंदू खेड़ी गांव से कुछ दूरी पर तेज गति से आ रही बस और तेज गति से जा रहे ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस जोरदार भिड़ंत में करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उज्जैन के शासकीय हॉस्पिटल में उपचार जारी है। जैसे ही इस जोरदार भिड़ंत एक्सीडेंट की सूचना पुलिस कर्मियों को मिली वैसे ही हंड्रेड डायल पुलिसकर्मी और चिंतामन थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल भेजा गया। इस दौरान रोड पर आने जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लंबा जाम लग गया। इस भीषण भिड़ंत की सूचना के बाद उज्जैन से एसडीएम तहसीलदार सहित सीएसपी रविंद्र वर्मा, सीएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं।