अजब प्रेम की गजब कहानी...यह है पूरा मामला
#Azab prem ki gajab kahani #Yah hai pura mamla
ललितपुर अजब प्रेम की गजब कहानी...में दो चचेरी वाहनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो परिवार में हड़कम्प मच गया जो समलैंगिकता को उजागर कर रहा है। वैसे तो पाश्चात्य संस्कृति में समलैंगिकता एक आमतौर पर देखने को मिल जाती है और वहां पर कानून से मान्यता भी है लेकिन भारतीय संस्कृति में ना तो समलैंगिकता के लिए कोई जगह है और ना ही सामाजिक दृष्टि से भी यह किसी भी तरह मान्य है। इन सबके बावजूद दो चचेरी बहनों में विषम परिस्थितियों के चलते आपस में प्यार हो गया और दोनों ही किशोरीया अपने घर से अपने प्यार की खातिर शादी करने के लिए भाग खड़ी हुई। हालांकि पुलिस ने दोनों को ही पकड़ लिया और कोतवाली में बैठा दिया । एक पक्ष के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर अपनी बेटी के साथ गाली गलौज मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला भी पंजीकृत किया है। यह अजब प्रेम की गजब में समलैंगिकता का हाल ही में ताजा मामला सदर कोतवाली आजादपुरा का है।