In a huge setback for the Congress party ahead of the polls in Puducherry, the V Narayanasamy government lost its majority in the Union Territory. After walking out of the Assembly, Narayanasamy tendered his resignation to Governor Tamilisai Soundararajan.
पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है. इसी के साथ पुदुच्चेरी में कांग्रेस-DMK की गठबंधन सरकार ने सत्ता खो दी है. सोमवार को विश्वास मत परीक्षण होना था, लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देखें वीडियो
#Puducherry #Narayanasamy #PuducherryPoliticalCrisis