India vs England 3rd Test: Virat Kohli on verge of breaking VVS Laxman Huge Record | वनइंडिया हिंदी

Views 36

The third match of the 4-match Test series being played between India and England is now to be played at Motera Stadium in Ahmedabad, due to which both teams are seen to be gearing up. While an international match is to be played for the first time at Motera Stadium, Indian team Virat Kohli is also on the verge of making a big record at this ground. If the Indian captain manages to score 65 runs in the third Test match from February 24, then he will break the big record of former batsman VVS Laxman.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है, जिसको लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी कमर कसती नजर आ रही हैं। जहां मोटेरा स्टेडियम में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाना है वहीं पर भारतीय टीम विराट कोहली भी इस मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं। 24 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अगर भारतीय कप्तान 65 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का बड़ी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

#IndiavsEngland #ViratKohli #VVSLaxman

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS