Renuka Shahane Birthday: एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें उनके 5 बेस्ट किरदार

LatestLY Hindi 2021-02-22

Views 3

Renuka Shahane Birthday: एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हिंदी और मराठी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं. वह टीवी पर अपने शो 'सुरभि' के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ टीवी शो 'सर्कस' (Circus) में भी काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड में 'हम आपके हैं कौन', 'मासूम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'हाइवे' सहित कई फिल्मों में काम किया है. रेणुका की पहली शादी मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्टर विजय केनकरे से हुई थी, लेकिन जल्द उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद रेणुका ने एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) से शादी की. दोनों के दो बच्चे भी हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS