Aamir Khan Birthday: सुपरस्टार के बर्थडे पर जानें Kiran Rao संग उनकी लव-स्टोरी

LatestLY Hindi 2021-02-22

Views 0

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च, 2020 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 32 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जब वह सिर्फ 19 साल के थे, तभी उन्होंने 'होली' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि 1973 में आई 'यादों की बारात' और 1974 में आई 'मदहोश' में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर भी काम किया था. होली के बाद वह 'कयामत से कयामत तक', 'दिल' और दूसरी रोमांटिक फिल्मों में नजर आए, जिसने उन्हें स्टार बनाया. आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी, लेकिन 2002 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद आमिर की जिंदगी में किरण राव आईं. आमिर के जन्मदिन पर जानें किरण संग उनकी लव स्टोरी के बारे में...

Share This Video


Download

  
Report form