Bigg Boss 13 Episode 96 Sneak Peek 01 | Feb 11 2020: बिग बॉस 13 का फिनाले आने में अभी कुछ ही समय बचा है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) घरवालों से सवाल पूछेंगे. सबसे पहला सवाल रश्मि देसाई (Rashami Desai) से होगा. रजत शर्मा, रश्मि से अरहान खान (Arhaan Khan) को लेकर उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछेंगे. रश्मि देसाई, अरहान को लेकर बात करती नज़र आएंगी.