Bigg Boss 13 Episode 86 Sneak Peek 04 | 28 Jan 2020: बिग बॉस के घर में मसला क्वीन यानि माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) आज रात के एपिसोड में अपने भाई से मुलाकात करेगी। ये एपिसोड देखकर लग रहा है कि माहिरा का भाई पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के नल्ला कॉमेंट से काफी नाराज है। वो स्प्लिट्स विला विजेता के सामने बातें करते हैं और चीजें यहीं से अजीब होती जाती हैं।
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.