Bigg Boss 13 Episode 67 Updates | 1 Jan 2020: साल 2020 की शुरुआत बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की लड़ाई से हुई. रश्मि कहती हैं कि माहिरा किचन के काम से भागती हैं तो गुस्से में माहिरा, रश्मि को 'कामचोर' कह देती हैं. इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं. रश्मि देसाई, विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और आसिम रियाज़ (Asim Riaz), माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करते हैं. कप्तान शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) अपने स्पेशल पावर का यूज़ कर रश्मि देसाई को नॉमिनेट करती हैं. शेफाली बग्गा (Shefali Bagga), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli), माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala), विशाल सिंह और रश्मि नॉमिनेट होते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.