Bollywood Celebs Spotted: हाल ही में मुंबई में हुए U2 Concert में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सुज़ैन खान, कुणाल कपूर, नैना बच्चन, रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जावेद जाफरी, मिज़ान जाफरी, डायना पैंटी, रिया सेन नज़र आए. कैंसर से लड़ रहे बच्चों के लिए रखे एक इवेंट में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) स्पॉट हुए. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और मीलिंद सोमन मुंबई के BKC में हुए Pinkathon में महिलाओं को चियर करते नज़र आए तो वहीं बिपाशा बासु (Bipasha Basu) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.