Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 1 Dec 2019: सलमान खान (Salman Khan) के साथ वीकेंड का वार हमेशा मस्ती भरा रहता है. इस वीकेंड पति, पत्नी और वो की टीम अपने फिल्म को प्रमोट करने आई थी. उन्होंने घरवालों के साथ कालिख टास्क खेला. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज़ (Asim Riaz), शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) को गद्दार कहते हैं. इसके साथ ही सलमान के कहने पर शहनाज़ पूल में भी जाती हैं. शहनाज़ को एक हफ्ते के लिए नॉमिनेशन से इम्यूनिटी मिल जाती है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.