34 साल की Sanna Marin होंगी Finland की अगली Prime Minister

LatestLY Hindi 2021-02-22

Views 0

सना मरीन (Sanna Marin) फिनलैंड (Finland) की अगली प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने वाली हैं. उनकी उम्र 34 साल है. वो दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी. वो परिवहन मंत्री भी रह चुकी हैं. सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए सना मरीन को चुना. अभी तक फिनलैंड के प्रधानमंत्री एंटी रिने थे. उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. सना 27 साल की उम्र में सांसद बनी थीं.

Share This Video


Download

  
Report form