Kalki Koechlin ने प्रेग्नेंसी की कंफर्म, Water Delivery से बच्चे को देना चाहती हैं जन्म

LatestLY Hindi 2021-02-22

Views 0

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने कंफर्म किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं. ये बच्चा उनका और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg का है. कल्कि ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए बताया कि वो गोवा में वॉटर डिलिवरी के ज़रिए बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. कल्कि ने कहा कि वो अपना ज्यादातर समय अपने बॉयफ्रेंड का म्यूज़िक सुनने और योगा करने में बिताती हैं. कल्कि वेब सीरीज़ Made In Heaven, Sacred Games में भी नज़र आ चुकी हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS