Hindi Diwas 2019 Wishes In Hindi: भारत की राजभाषा हिंदी (Rajbhasha Hindi) है, इसलिए इसके सम्मान में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) का आयोजन किया जाता है. 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषियों और हिंदी प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह दिन हिंदी भाषा को समर्पित होता है. दरअसल, हिंदी भाषा (Hindi Language) को बढ़ावा देने और उसे सम्मान प्रदान करने के मकसद से ही हिंदी दिवस (Hindi Diwas Celebration) मनाया जाता है. भले ही हम सालों से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से हिंदी दिवस मनाते आ रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि अंग्रेजी भाषा के इस दौर में हिंदी दिवस मनाना महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है. दरअसल, आजादी के 2 साल बाद ही 14 सितंबर 1949 को हिंदी को संविधान सभा में राजभाषा का दर्जा दिया गया था. हिंदी भाषा को भारतीय संविधान द्वारा राजभाषा घोषित किए जाने के लगभग 70 साल हो गए हैं, लेकिन विदेशी भाषा के प्रभाव में आकर लोग अपनी राष्ट्रभाषा व राजभाषा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.