शाजापुर। मक्सी थाना अंतर्गत मक्सी उज्जैन रोड पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे 4 लोग घायल हो गए चारों को शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां पर उनका उपचार जारी है 108 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट ने तत्काल ने मौके पर पहुंचकर उपचार दिया और शाजापुर जिला अस्पताल भर्ती करवाया।