कॉलेज परिसर में खून से लथपथ मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Patrika 2021-02-23

Views 3

कन्नौज में 2 दिन पूर्व एक इंटर कॉलेज में खून से लथपथ मिले युवक के शव के बारे में पुलिस ने खुलासा किया तो चौंकाने वाला राज सामने आया । पुलिस ने बताया कि चाचा द्वारा अवैध तमंचे में कारतूस भरते समय फायर हो गया और गोली उसके सगे भतीजे को जा लगी। भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को आर्म्स एक्ट और 304 में जेल भेज दिया

पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना वाले दिन आरोपी चाचा अजय अपने भतीजे के साथ स्कूल में नौकरी कर रहा था। देर रात वह और उसका भतीजा रंजीत साथ बैठे थे इसी दौरान वह तमंचे में कारतूस भरने लगा और अचानक धोखे से गोली चल गयी। गोली उसके भतीजे को जा लगी। भतीजे की मौत से वह काफी घबरा गया। अपना गुनाह छुपाने के लिए उसने पुलिस को फोन किया और हत्या की लिखित तहरीर भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो शक पर मृतक रंजीत के चाचा अजय कुमार से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी चाचा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

बताते चलें कि घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गाँव स्थित 20 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय विद्यामंदिर इंटर कालेज मैं मृतक रंजीत अपने बीमार पिता की जगह पर नौकरी कर रहा था रंजीत के साथ उसका चाचा भी नौकरी करता था। 20 फ़रवरी की रात दोनों एक साथ स्कूल के कमरे में बैठे थे तभी चाचा अवैध तमंचे में कारतूस भरने लगा इसी दौरान गोली चल गयी और गोली रंजीत के सर में जा लगी। रंजीत की मौके पर मौत हो गयी। रंजीत की मौत से घबराये आरोपी अजय ने अपना गुनाह छुपाने के लिए पुलिस को सूचना दी और थाने में मुकदमा भी लिखवाया। लेकिन आरोपी चाचा का गुनाह छुप न सका और वह पुलिस तफ्तीश में पकड़ा गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS