The legendary actress Madhubala was one of the top leading ladies of her time. She used to be addressed as Marilyn Monroe of Hindi cinema as her life's journey was little similar to that of the Hollywood actress. A very few people know that Madhubala was not her real name, the star was born as Mumtaz Jehan Begum Dehlavi on Feb 14, 1933.
हिंदी सिनेमा में 50 के दशक की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री मधुबाला का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा, लेकिन छोटे सफर में भी उन्होंने ऐसा काम किया कि वो अमर हो गईं, सिर्फ 36 साल की उम्र में आज ही के दिन 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दम तोड़ा था। मधुबाला को बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो भी कहा जाता है, उनकी खूबसूरती के चलते ‘वीनस आफ हिंदी सिनेमा’ भी कहा गया. मधुबाला बहुत खूबसूरत थी। जो भी उन्हें एक बार देखता उनपर फिदा हो जाता था.
#Madhubala #deathanniversary #Biography