Despite the increasing cases of corona in many states of the country, the public representatives as well as the public representatives are also not getting careless. A similar view is being seen in Madhya Pradesh, where the law makers are flouting the rules. Many MLAs arrived without masks during the Madhya Pradesh assembly session. In this, not only the ruling BJP but also the Congress BSP MLAs are ahead, when the media asked these MLAs not to wear masks, the leaders gave strange arguments.
देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी आम जनता के साथ ही जन प्रतिनिधि भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. वो अक्सर बिना मास्क पहने लोगों के बीच देखे जाते हैं. ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहां कानून बनाने वाले ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कई विधायक बिना मास्क के पहुंचे थे। इसमें सत्ताधारी बीजेपी ही नहीं कांग्रेस बीएसपी के विधायक भी आगे हैं, मीडिया ने जब इन विधायकों से मास्क ना पहने के बारे में पूछा तो नेताओं ने अजीब तर्क दिए।
#Coronavirus #MadhyaPradesh #MLANotWearingMasks