इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां एक महिला ही रहती है। अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के एक गांव में एल्सी आइलर एक मात्र ऐसी महिला है जो पूरे गांव में अकेले रहती है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात से एल्सी को ना तो कोई परेशानी है और न ही डर लगता है।
#Elsie_Eiler #MonoviVillage