Bollywood actress Kareena Kapoor Khan and the upcoming guest have been discharged from the hospital today. He has also reached his home. Some time back Saif Ali Khan and Taimur Ali Khan were spotted leaving home from Breach Candy Hospital with Kareena Kapoor Khan and Chhoti Baby. The media was raving to get a glimpse of Timur's younger brother on social media. Many videos and photos also surfaced during this period. Now the first glimpse of Kareena's son has been revealed on the internet which is also going viral.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और होने वाले नन्हे मेहमान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वह अपने घर भी पहुंच गए हैं। कुछ समय पहले सैफ अली खान और तैमूर अली खान को करीना कपूर खान और छोटे बेबी के साथ ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया था। सोशल मीडिया पर तैमूर के छोटे भाई की एक झलक को पाने के लिए मीडिया उतावली हो रही थी। कई वीडियोज और फोटोज इस दौरान के सामने भी आए। अब इंटरनेट पर करीना के बेटे की पहली झलक सामने आ चुकी है जो वायरल भी हो रही है।
#Kareenababy #Firstlook #Kareenasaif