The third Test between India and England will get underway in Ahmedabad's Sardar Patel Stadium (Motera) from Wednesday. This will be the first international match at the revamped stadium which now has the largest capacity among cricket stadiums in the world. This will also be India's second pink ball Test on home soil and that is what is going to create a selection headache for Virat Kohli and the team management. India beat England on a canter in the second Test in Chennai to level the series, but they will find it difficult to play the same winning combination in the day-night Test.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. अहमदाबाद के नए नवेले मोटेरा स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच ये पहला मौका है, जब डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. साथ ही भारत में सिर्फ ये दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच भारत में खेलने वाली है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं. चेन्नई में दोनों मैच खेले गए थे. और अब बाकि के बचे दो टेस्ट मैच मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, पिछले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया. आर अश्विन ने इस मैच में शतक बनाकर आठ विकेट भी अपने नाम किये थे.
#TeamIndia #INDvsENG #Motera