In view of increasing cases of corona virus, a week-long lockdown has been announced in Amravati, Maharashtra on 22 February. This lockdown was fully supported by the merchants of Amravati. Even before 8 o'clock in the night, all the shops in Amravati were closed and there was silence on the roads.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती में 22 फरवरी रात बजे से एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस लॉकडाउन को अमरावती के व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला. रात 8 बजे से पहले ही अमरावती की सभी दुकानें बंद हो गई थीं और रास्तों पर सन्नाटा छा गया था.
#Amravati #Lockdown #Maharashtra