बढने लगा तापमान, सताने लगी गर्मी

Patrika 2021-02-23

Views 16

बढ़ने लगा तापमान और सताने लगी गर्मी। कुछ ऐसा मौसम होता जा रहा है मेरठ और पूरे पश्चिम उप्र का। वसंत ऋतु में ही तापमान औसत से 4 डिग्री अधिक तक बढ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान भी उछलकर 17 डिग्री तक पहुंच चुका है।
वसंत पंचमी के बाद से ही मेरठ समेत पश्चिम उप्र में मौसम साफ हो चुका है। दिन में इतनी तेज धूप हो रही है कि लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। इसके अलावा शाम को भी मौसम इतना गर्म हो गया है कि लोगों को पंखा चलाना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह भी धूप निकली, जो दोपहर तक गर्मी का अहसास करा देगी।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष के अनुसार मौसम इसी तरह सामान्य रहने की संभावना है। सोमवार को सुबह अच्छी धूप हुई। देखते देखते दोपहर तक धूप इतनी तेज हो गई कि लोग गर्म कपड़ा उतारकर रख दिए। इधर शाम को भी गर्मी लगने की वजह से अब बहुत से लोगों ने रजाई और कंबल का प्रयोग बंद कर दिया है।
इधर सोमवार की तुलना में आज मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का बदलाव हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा जबकि आज मंगलवार को यह बढकर 28 तक पहुंच चुका है। न्यूनतम भी 17 रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष के अनुसार अभी इस सप्ताह तक धूप इसी तरह होने की संभावना है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

अब करीब-करीब गर्मी ने दस्तक दे दी है। धूप के साथ होती सुबह दोपहर तक गर्मी हो जाती है। अब सर्दी सिर्फ सुबह और शाम की बची है। फिलहाल अभी मौसम का मिजाज नहीं बदलता दिख रहा है। जिससे बारिश हो सके और सर्दी कुछ दिनों के लिए फिर लौट आए।
लोगों को अब गर्मी का अहसास हो रहा है। सुबह निकलती धूप दोपहर में गर्मी ले आती है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। धीरे-धीरे तापमान बढ़ता जा रहा है।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS