Arjun Tendulkar has been of all jokes off late after the left-handed Mumbai pacer was picked up at the IPL 2021 auction by defending champions Mumbai Indians at his base price of Rs 20 lakh. The fact that he is the great Sachin Tendulkar's son has not been very kind on him.
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को हाल ही में आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था। मुंबई के इस फैसले पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अर्जुन की जमकर आलोचना की थी। कुछ लोगों ने तो नेपोटिजम तक की बात कही। उनका मानना है कि उनका चयन इस वजह से किया गया क्योंकि वो सचिन के बेटे हैं।
#SachinTendulkar #ArjunTendulkar #IPL2021Auction