अयोध्या जिले में थाना कैंट पुलिस, सर्विलांस टीम व एस ओ जी टीम की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश करते हुए तीन अन्तरजनपदीय शातिरों की गिरफ्तारी तथा उनके कब्जे से अवैध गांजा 29.400 कि0ग्रा0,39000 रु0 व एक अदद फोर्ड कार 4 मोबाइल बरामद किया। सर्विलाश सेल थाना कैण्ट पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखविर खास की सूचना पर वाहन डी.एल 9 सी ए.ए. 1400 पर 3 व्यक्ति अवैध गांजा लेकर गुदड़ी बाजार चौराहे की तरफ से कैण्ट एरिया जाने वाले है पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पाटेश्वरी माता मंदिर मोड़ पर वाहन को रोका गया जिसपर बैठे तीन व्यक्ति क्रमशः 1. राजेश कुमार 2. दीपक चौहान 3. रमेश प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29.400 कि0ग्राम अवैध गांजा व 39000 रु0 बरामद किया गया ।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि राजेश कुमार हमारे सरगना है हम लोग इनके सहयोगी के रुप मे काम करते है मांग के अनुसार विभिन्न जिलो मे अवैध गांजा की तस्करी करते है।