The petrol and diesel prices were steady on Wednesday February 24 after touching fresh record highs in the previous session. In Delhi, the price of petrol was steady at Rs 90.93 per litre and diesel was untouched at ₹ 81.32 per litre, according to Indian Oil Corporation, the country's largest fuel retailer. Meanwhile, in Mumbai, the petrol and diesel rates remained at ₹ 97.34 per litre and ₹ 88.44 per litre respectively.
पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है. कल पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज कीमतें नहीं बदली हैं. सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। इस महीने लगभग 13 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, लेकिन गिरावट एक बार भी दर्ज नहीं हुई है. आज यानि 24 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 90.93 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 81.32 रुपये में बिक रहा है।
#India #Delhi #Bhopal #Lucknow #Patna #FuelPrices #Diesel