लखीमपुर खीरी:-सोमवार को शहर के एक इंटर कॉलेज से लापता हुई चार छात्राओं को आज उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के रेत की मुनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। एसपी विजय ढुल ने छात्राओं की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया था जिसमें एक टीम उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में लापता छात्राओं की तलाश के लिए गई थी जिसको आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसपी विजय ढुल ने बताया कि सभी लापता छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया। यह चारो छात्राए उत्तराखंड टहलने के लिये गई थी यह छात्राएं शहर के मोहल्ला हिदायतनगर दो , एक बहादुरनगर और एक निर्मलनगर की हैं। ये छात्रायें आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। चारों फ्रेंड बतायी गई हैं। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी चारों स्कूल आयी थीं चारों कॉलेज के पीछे साइकिल रखने गयी थी, तभी से वो लापता थी।छुट्टी के बाद शाम को जब वो घर नहीं पहुंची, तो उनकी तलाश शुरू की गयी। इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने टीमें गठित कर तलाश शुरू की। जिन्हें उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से तीसरे दिन सकुसल बरामद कर लिया है।