Guru Pushya Yoga is on Thursday, 25 February. This is the second Guru Pushya Yoga of this year. There are 27 Nakshatras mentioned in astrology and Pushya Nakshatra has its own special significance. When this Nakshatra falls on Thursday, it is known as Gurupusya Yoga. The presiding deity of this nakshatra is Brihaspati Dev, the guru of the gods. It is considered one of the most rare and best yogas in astrology. On this day, auspicious results are obtained by purchasing new items, purchase of land and houses, vehicles, gold jewelery etc. If you want to start a new business on this day, then you get the special grace of Maa Lakshmi and all the tasks are easily completed.
गुरु पुष्य योग 25 फरवरी दिन गुरुवार को है। यह इस साल का दूसरा गुरु पुष्य योग है। ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र बताए गए हैं और उनमें पुष्य नक्षत्र का अपना विशेष महत्व है। जब यह नक्षत्र गुरुवार को पड़ता है तब इसे गुरुपुष्य योग के नाम से जाना जाता है। इस नक्षत्र के अधिष्ठाता देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं। ज्योतिषशास्त्र में यह बेहद दुर्लभ और श्रेष्ठतम योगों में से एक माना गया है। इस दिन नई वस्तु, जमीन-मकान की खरीददारी, वाहन, स्वर्ण आभूषण आदि खरीदने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन अगर नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं।
#Gurupushyayog #Mahatva #Upay